अंबिकापुर@नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

अंबिकापुर,13 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। भारत सरकार,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगाठ पर नशे के दुष्प्रभाव एवं नशामुक्ति के पक्ष में जन जागरुकता एवं वातावरण निर्मित किए जाने हेतु जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को स्कूलों, कॉलेज, नशामुक्ति केन्द्र एवं सार्वजनिक स्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी कड़ी में पुलिस लाईन अम्बिकापुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी रिहर्सल के दौरान उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक द्वारा नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री व्ही.के उके ने बताया कि इसी प्रकार कार्मेल स्कूल नमनाकला, उर्सुलाईन हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगंवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, नशामुक्ति केन्द्र, स्व.लरंग साय बालक छात्रावास, के.आर टेक्नीकल कालेज, होली क्रास वूमेन्स कालेज, हॉली क्रास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल रामपुर में नशामुक्ति हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में नशा करने से शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणाम, पारिवारिक क्लेश, सड़क दुर्घटना एवं अन्य समस्या एवं परेशानियों से अवगत कराया गया। वहीं विभिन्न संस्थानों में भी अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें लोगों को नशामुक्ति हेतु संकल्प दिलाया गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply