पिकअप वाहन छोड़कर गौ तस्कर आरोपी घटना के वक्त से था फरार
रामचंद्रपुर,12 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर पुलिस ने फरार चल रहे आदतन गौ तस्करआरोपी जारत हुसैन पिता अमीन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बैलाझखड़ा गयाडीह थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे। जानकारी के अनुसार दिनांक 16.03.2025 को आरोपी जारत हुसैन पिता अमीन अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बैलाझखड़ा गयाडीह थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड के द्वारा 11 रास गाय बैल बछड़ा को पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03एके 1604 से बूचड़ खाना ले जा रहा था जिसे रामचंद्रपुर पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया पर आरोपी वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, आरोपी के संबंध में दिनांक 12.08.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी जारत हुसैन पर गौ तस्करी के बलरामपुर जिले के साथ-साथ झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज हैं : आरोपी जारत हुसैन के खिलाफ इसके पूर्व में थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर एवं जिला गढ़वा झारखंड के थाना डंडई, थाना धुरकी में अलग अलग प्रकरण मवेशी तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी के द्वारा अन्य साथियों के साथ संगठित होकर अनैतिक क्रियाकलाप के तहत गौ तस्करी के मामलों में शामिल होकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ के उद्देश्य से मवेशी तस्करी कर रहे थे । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 04./2025 धारा 4.6.10 पशु निषेध निवारण अधिनियम. पशु क्रूरता अधिनियम 11. 111 बी एन एस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।