कलेक्टर के आदेश के तीन सप्ताह बाद भी सीएमएचओ ने नहीं कराई जांच
बिलासपुर,30 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले में 7 जुलाई 2025 को कलेक्टर कार्यालय से सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक न तो जांच शुरू हुई है और न ही किसी समिति का गठन किया गया है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का आरोप है कि सरकारी फोर्स कंपनी की नई एंबुलेंस की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाए गए, जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। इसके अलावा, 2021-22 से 2023-24 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नाम पर मिले 25 से 30 करोड़ रुपये के खर्चों की भी पारदर्शी जांच नहीं की गई।