सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संचालिका सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग,26 जुलाई 2025 (ए)। थाना सुपेला पुलिस ने नेहरू नगर चौक स्थित द ग्रीन डे स्पा सेंटर’ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा संचालिका सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। मुखबिर से 25 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर थाना सुपेला की पुलिस टीम ने कोटक महिंद्रा बैंक के पास स्थित स्पा सेंटर में दबिश दी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यहां अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। आरोपियों में स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी (34 वर्ष), ग्राहक अरविंद यादव (30 वर्ष),आदित्य सिंह (29 वर्ष),टेली कॉलर जैनम खातून एवं योगिता गंधर्व (23 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ग्राहकों को टेली कॉलर द्वारा फोन कर प्रलोभन देकर बुलाया जाता था और इसके लिए अलग-अलग चार मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 06 मोबाइल फोन,01 लेनोवा टैबलेट, 8 डायरी, 4 रजिस्टर,आधार कार्ड,टाइप किए गए मोबाइल नंबरों का डाटा,600 नकद और 04 आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की हैं। इस मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत अपराध क्रमांक 857/2025 दर्ज कर विवेचना की जा रही है। स्पा सेंटर का मुख्य मालिक फिलहाल फरार है,जिसकी तलाश जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur