शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर पत्थर मारकर उतारा था मौत के घाट
दुर्ग,20 जुलाई 2025(ए)। धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम जाताघर्रा में 17 जुलाई की शाम एक मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक मानसिंह वल्के की हत्या उसके साथी कैलाश बिसेन ने पैसों के लेन-देन के विवाद में की थी। झगड़े के दौरान आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार कर मानसिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई की शाम 07.00 बजे आरोपी कैलाश बिसेन और मानसिंह के बीच शराब पीने के बाद झोपड़ी में पैसे के लेन-देन की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस बीच मृतक और आरोपी के बीच हाथापाई भी हुई। उसी बीच आरोपी ने मानसिंह को जान से मारने के लिए वहीं पास में रखे बोल्डर-पत्थर के ढेर से एक पत्थर को उठाकर उसके सिर के पीछे भाग में प्राणघातक हमला किया था, जिससे गंभीर चोट लगने से मानसिंह की मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur