जांजगीर-चांपा,17 जुलाई 2025 (ए)। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी धाराशिव पुटपुरा के हल्का नंबर 19 में पदस्थ था। इस कार्रवाई ने जिले के सरकारी महकमों में हड़कंप मचा दिया है। एसीबी ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर इस भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया, जिससे आम जनता में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जगी है।
