कोंडागांव, छत्तीसगढ़,15 जुलाई 2025 (ए)। टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार और कोंडागांव पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से आए 9 श्रमिकों को कोंडागांव जिले में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। महुआ मोइत्रा के मुताबिक, ये सभी श्रमिक आलबेड़ा पारा इलाके के एक निजी स्कूल में भवन निर्माण कार्य के लिए पहुंचे थे। सांसद का दावा है कि सभी मजदूर वैध दस्तावेज लेकर आए थे, इसके बावजूद उन्हें जबरन निर्माण स्थल से उठाया गया। उन्होंने कहा कि मजदूरों के मोबाइल फोन बंद हैं और उनके परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की सूचना जगदलपुर जेल से मिली। सांसद ने आरोप लगाया कि मजदूरों को बिना किसी डिटेंशन ऑर्डर, बिना कानूनी सुनवाई और बिना वकील की मौजूदगी के सीधे ख्हृस्स् की धारा 128 के तहत जेल भेज दिया गया। उनका यह भी कहना है कि अब तक परिजनों या राज्य सरकार को इस गिरफ्तारी की कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। महुआ मोइत्रा ने कोंडागांव एसपी से बातचीत का भी जिक्र किया और उसे गैर-जिम्मेदाराना बताया।
