सुकमा@ 7 करोड़ के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में नया खुलासा

Share


लघुवनोपज समिति का प्रबंधक गिरफ्तार
सुकमा,10 जुलाई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने राजशेखर पुराणिक को गिरफ्तार कर लिया है। राजशेखर पुराणिक सुकमा में बतौर प्रबंधक, प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति फुलबगड़ी में और बतौर पर्यवेक्षक, जिला लघु वनोपज यूनियन के पद पर पदस्थ थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply