लघुवनोपज समिति का प्रबंधक गिरफ्तार
सुकमा,10 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने राजशेखर पुराणिक को गिरफ्तार कर लिया है। राजशेखर पुराणिक सुकमा में बतौर प्रबंधक, प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति फुलबगड़ी में और बतौर पर्यवेक्षक, जिला लघु वनोपज यूनियन के पद पर पदस्थ थे।
