रायगढ़@ रायगढ़ में बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

Share


@ साइकिल से बाजार जा रहा था,बस को थाना के पास खड़ी कर ड्राइवर फरार
रायगढ़,06 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले रविवार को एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक,बायसी कॉलोनी का रहने वाला मनोरजंन दास रविवार सुबह करीब 11 बजे वह साइकिल से किसी जरूरी काम से बाजार जा रहे थे। उसी दौरान बिलासपुर से जशपुर जा रही हनुमान बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही हो गई मौत : टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खून से लथपथ मनोरंजन दास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
ड्राइवर मौके से भागा : बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी बस चालक ने वाहन को थाना के पास खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस जांच में जुटी : फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply