वाड्रगनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतरआरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे.
वाड्रफनगर/बलरामपुर 04 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। जिले के वाड्रफनगर चौकी में 3 /7/ 2025 को एक पीडि़ता ने आरोपी मार्कंडेय मिश्रा पिता रामयश मिश्रा, निवासी वाड्रफनगर, चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के विरुद्ध दैहिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार. दिनांक 03/07/25 को पीडि़ता ने वाड्रफनगर चौकी में आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह जनवरी वर्ष 2023 से पीडि़ता की निवास स्थान पर किराए के मकान में रह रहे आरोपी मार्कंडेय मिश्रा द्वारा पीडि़ता को शादी करने का प्रलोभन देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा, पीडि़ता द्वारा जब भी शादी करने की बात कही जाती थी तो आरोपी टालमटोल करता और उसे किसी दूसरे स्थान प्रतापपुर में ले जाकर रखा था परंतु शादी नहीं किया दिनांक 26/06/25 तक उसके साथ आरोपी मार्कंडेय मिश्रा पिता रामयश मिश्रा निवासी वाड्रफनगर के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया. पीडि़ता अपने आप के साथ धोखा होता देख अपने परिजनों के साथ चौकी आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। पुलिस ने अपराध कायम कर. पीडि़ता की रिपोर्ट पर वाड्रफनगर चौकी में अपराध क्रमांक 129/25 धारा 69 ड्ढठ्ठह्य कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी मार्कंडेय मिश्रा पिता रामयश मिश्रा निवासी वाड्राफनगर की पता तलाश कर आरोपी को आज दिनांक 04/07/25 को विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।