Breaking News

दुर्ग@ लिपिक को 17 हजार 500 रूपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Share


दुर्ग,04 जुलाई 2025 (ए)।
जिले के बोरी तहसील में पदस्थ लिपिक वीरेंद्र तुरकाने को एसीबी की टीम ने 17 हजार 500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है दरअसल ग्राम टेका पार के रहने वाले किसान धनेंद्र ने एसीबी को शिकायत की थी कि वह अपनी जमीन नामांतरण करने कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा है लेकिन लिपिक वीरेंद्र तुरकाने ने बताया कि नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 17500 लगेंगे पैसा नहीं देने के कारण नामांतरण नही हो रहा है इसके बाद किसान ने परेशान होकर एसीबी से संपर्क किया और लिखित में शिकायत दर्ज कराई और दस्तावेज सौप पूरी जानकारी दी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply