अंबिकापुर@लकड़ी से हमला कर युवक की हत्या कर घर से बकरी चोरी करने वाला आरोपी जशपुर से गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,29 जून 2025 (घटती-घटना)। युवक की हत्या कर 4 से 5 नग बकरी चोरी कर फरार हो गए थे। मामले में सीतापुर पुलिस ने एक आरोपी को जशपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ लग्जरी कार में आकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार रैदु नागवंशी उम्र 45 वर्ष ग्राम गेररसा आंगरीपारा थाना सीतापुर का रहने वाला था। वह 7 मई की रात को खाना-पीना खाने के बाद घर में सो रहा था। देर रात करीब 1.30 बजे 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति उसके घर के दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिए और अंदर घुसकर बकरियों चोरी करने की कोशिश करने लगे। रैदु व उसकी मां तिलासो को नीदं खुली को बकरी चोरी कर रहे बदमाशों का विरोध करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने लकड़ी से रैदु नागवंशी को मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने उसकी मां तिलासो को सिर व पैर में मारपीट कर 4 से 5 बकरियां लूट कर फरार हो गए थे। दूसरे दिन सुबह तिलासो ने मामले की जानकारी गांव वालों व अपने नाती भानू नागवंशी को दी। नाती ने मामले की रिपोर्ट पुलिस चौकी केरजू में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 103 (1), 309, 332, 115 (2), 3 (5) दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान सीतापुर पुलिस को जशपुर कोतवाली पुलिस से जानकारी मिली की मो. चांद पिता मो. अहमद अंसारी उम्र 24 वर्ष उक्त घटना में शामिल है। सूचना पर सीतापुर पुलिस आरोपी को जशपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि थाना तपकरा में वर्ष 2023 में बैटरी चोरी के मामले में पकड़े जाने पर अपने साथियों के साथ जेल गया था, जेल से छूटने के बाद आरोपी मोहम्मद चांद कार क्रमांक सीजी/11/एम/2651 को स्वयं बुकिंग लेकर चलाता था। जो 7 मई को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात ो अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply