किंगदाओ@ एससीओ समिट में रूसी समकक्ष से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Share

@ कब होगी एस-400 की डिलीवरी,आ गई कंफर्म डेट
किंगदाओ,27 जून 2025 (ए)।
चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव से खास मुलाकात की। दोनों ने एस-400 सिस्टम की डिलीवरी, एसयू-30 एमकेआई के अपग्रेड और सैन्य हार्डवेयर की समय पर खरीद पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने वैश्विक भू-राजनीतिक हालात, सीमा पार आतंकवाद और भारत-रूस रक्षा सहयोग पर बात की। बेलोसोव ने भारत-रूस के पुराने रिश्तों की तारीफ की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को कायराना आतंकी कृत्य बताते हुए भारत के साथ एकजुटता दिखाई। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। बैठक में रक्षा उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। हवाई रक्षा, मिसाइल सिस्टम और आधुनिक हवाई प्लेटफॉर्मों के उन्नयन पर भी बात हुई। खास तौर पर एस-400 की आपूर्ति और एसयू-30 एमकेआई के विकास पर फोकस रहा।


Share

Check Also

Share Share

Leave a Reply