अंबिकापुर@समिति प्रभारी को निलंबित करने कलेक्टर ने दिया आदेश

Share

अंबिकापुर,25 जून 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज दरिमा,कमलेश्वरपुर और नर्मदापुर स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के खाद बीज वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया,इफको,डीएपी,पोटाश और धान बीज की उपलधता एवं वितरण की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के दौरान नर्मदापुर समिति प्रबंधक एवं कमलेश्वरपुर के शाखा प्रबंधक की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही नर्मदापुर के समिति प्रभारी को खाद बीज वितरण पर अनियमितता पाए जाने पर निलंबित करने के निर्देश डेप्युटी रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी अंबिकापुर को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि खेती किसानी के इस महत्वपूर्ण समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद बीज वितरण की पूरी प्रक्रिया नियमित और सुचारु रूप से संचालित की जाए,ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही स्वीकार नहीं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल तथा सीसीबी नोडल अधिकारी श्री पी सी गुप्ता भी मौजूद थे।


Share

Check Also

बीजापुर@11 माह की मासूम को डसा सांप

Share 97 घंटे वेंटिलेटर पर रहकरजीती जिंदगी की जंगबीजापुर,27 जून 2025 (ए)। जिले के मध्य …

Leave a Reply