जशपुर,24 जून 2025 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर उनके शव को नदी किनारे दफन कर दिया गया। यह सनसनीखेज मामला तपकरा थाना क्षेत्र के साजबाहर पंचायत स्थित उतियाल नदी का है, जहां से सोमवार को मां, पुत्र और पुत्री के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, चैनपुर निवासी महिला और उसके 12 साल की बेटी व 4 साल के बेटे की हत्या कर शव को नदी किनारे छुपा दिया गया था। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी युवक ने शराब के नशे में हत्या की बात स्वीकार की। शुरुआत में लोगों ने इसे नशे में बकवास समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में शक गहराया और इसकी सूचना तपकरा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार दोपहर उतियाल नदी में तलाशी अभियान चलाया। नदी किनारे की सागौन बाड़ी से महिला का शव बरामद हुआ,जबकि बच्चों के शव रेत में दबे मिले। महिला के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं और घटनास्थल से खून से सना पत्थर भी बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है,लेकिन उसकी तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है,हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है,जहां एक मां और उसके मासूम बच्चों को प्रेम-प्रसंग के शक में मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी और पूरे मामले की कडि़यों को जोड़ने में जुटी है।
