बीजापुर,22 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को एक बार फिर नक्सल अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां जिले में सुरक्षा बलों ने जून 2025 के पहले पखवाड़े में माओवादी विद्रोहियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के दो उच्च पदस्थ नेताओं सहित सात माओवादी को मार गिराया है।
सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और माओवादी के बीच हुई इस भीषण मुठभेड़ हुई के बाद सात माओवादियों के शव बरामद किए गए है, जिनमें माओवादियों के केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और माओवादियों के राज्य समिति सदस्य भास्कर राव सहित दो वरिष्ठ नेता शामिल हैं। मृतकों में बीजापुर जिले के फरसेगढ़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इरपागुट्टा गांव निवासी महेश कोडियाम भी शामिल है।
अधिकारियों के अनुसार, कोडियम की पहचान नेशनल पार्क एरिया डिवीजन में सक्रिय प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के एक पार्टी सदस्य के रूप में की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि कोडियम इरपागुट्टा गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया सहायक के रूप में काम कर रहा था, जिसे गांव की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा नियुक्त किया गया था और उसे मार्च 2025 तक अपनी भूमिका के लिए पारिश्रमिक मिल रहा था।
महेश कोडियम किन परिस्थितियों में गौतम और भास्कर जैसे वरिष्ठ माओवादी नेताओं के संपर्क में आया, इसकी जांच चल रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की गहन, निष्पक्ष और पेशेवर जांच की जा रही है। पुलिस ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों से तत्काल ऐसे सभी संबंध तोड़ने का आग्रह किया है, तथा चेतावनी दी है कि इस चरमपंथी संगठन के साथ निरंतर जुड़ाव सार्वजनिक सुरक्षा, क्षेत्रीय शांति तथा इसमें शामिल लोगों के जीवन और भविष्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।
आत्मसमर्पित माओवादी समेत 2 को उतारा मौत के घाट
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पहले बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली और एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव का है।जानकारी के मुताबिक, यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया। आत्मसमर्पित नक्सली वेको देवा व ग्रामीण समैया को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया। बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी उनको मिली है। हालांकि पुष्टि के लिए तस्दीक से कारवाई की जा रही है।
