लंदन @ हेडिंग्ले लीड्स में आसान नहीं टीम इंडिया की जीत

Share


लंदन,16 जून 2025। भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएगी। वैसे तो सीरीज पांच टेस्ट मैचों की है, जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में होगा। इसलिए अभी इसी पर फोकस ज्यादा है। भारत के लिए इस मैदान पर इंग्लैंड को पछाड़ना आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया यहां पर ज्यादा मैच जीती नहीं है।
साल 1952 में भारत ने इस मैदान पर खेला था पहला टेस्ट
टीम इंडिया ने हेडिंग्ले लीड्स में अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 1952 में खेला था। तब टीम इंडिया को वहां पर सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद साल 1959 में फिर से इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने आती हैं। इस बार भारत को पारी और 173 रनों की हार झेलने के लिए विवश होना पड़ता है। साल 1967 में फिर से इंग्लैंड की टीम भारत को इसी मैदान पर 6 विकेट से पटकनी देती है। यानी यहां पर भारतीय टीम हार की हैट्रिक पूरी कर चुकी थी।
साल 1979 में भारतीय टीम ने खेला ड्रॉ
इसके बाद आया साल 1979, एक बार

फिर से इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होती है। इस मैच में भारतीय टीम को हार का दंश नहीं झेलना पड़ता, लेकिन जीत भी नहीं मिलती है। यानी ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है। भारतीय टीम के लिए यही बड़ी बात थी कि कम से कम हार का ​सिलसिला तो टूटा।
साल 1986 में पहली बार टीम इंडिया को हेडिंग्ले लीड्स में मिली जीत
अब आते हैं साल 1986 पर। ये वो साल था, जब भारतीय टीम ने हेडिंग्ले लीड्स में अपना पहला टेस्ट मैच जीता। तब कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे। भारत ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को 279 रनों के ठीकठाक अंतर से मात दी थी। इसके लंबे समय बाद साल 2002 में फिर से भारत और इंग्लैंड की टीम इसी मैदान पर फिर से आमने सामने आती हैं। इस बार भी टीम इंडिया पारी और 46 रन से मैच को अपने नाम करती है। इस बार भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथ में थी।
साल 2002 में विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी हार
साल 2002 के बाद फिर से इस मैदान भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2021 में फिर से मैच हुआ। इस बार भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी, लेकिन वे अपना नाम कपिल देव और सौरव गांगुली वाली लिस्ट में नहीं लिखवा पाए, जिन्होंने अपनी कप्तानी में हेडिंग्ले लीड्स में जीत दर्ज की थी। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को पारी और 76 रन से हार मिली थी। अब फिर से 20 जून केा इसी मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला है। देखना होगा कि क्या शुभमन गिल इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो पाते हैं।
जसप्रीत बुमराह और सिराज तो ठीक,लेकिन इसके बाद फंसा है पेंच
भारतीय टीम जब 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा जाए। अभी हम यहां पर पूरी प्लेइंग इलेवन की बात ना कर केवल पेसर्स की बात करते हैं। पहले टेस्ट के लिए भारत के दो तेज गेंदबाज तो करीब करीब तय हैं, लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस है और फैसला नहीं लिया जा सका है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना पक्का
टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके पहले दो तेज गेंदबाज तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ही होंगे। इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए। लेकिन तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा, इसको लेकर पत्ते खुलने अभी बाकी हैं। भारत के पास प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में एक ऐसा ​गेंदबाज है, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी की परिस्थिति को अगर नजर में रखें तो इन दोनों में से एक को ही मौका दिया जाएगा। प्रसिद्ध ने अभी हाल ही में आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है, वहीं अर्शदीप सिंह भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जो अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
आकाशदीप को अभी मौका मिलना मुश्किल
वैसे तो विकल्प के तौर पर आकाशदीप को भी देख जा सकता है, लेकिन उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी मौका नहीं दिया है, इससे माना जा सकता है कि वे अभी कम से कम पहले टेस्ट के लिए तो भारतीय टीम के प्लान में नहीं हैं। शार्दुल ठाकुर एक और विकल्प हैं, लेकिन वे अर्शदीप और प्रसिद्ध के साथ नहीं, बल्कि अपनी अलग ही लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत के पास दो तेज गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसमें शार्दुल ठाकुर के अलावा नितीश कुमार रेड्डी का नाम आता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@बाइक रैली के नाम पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर थाना …

Leave a Reply