बोलिविया @ कायरन पोलार्ड ने किया बड़ा कमाल

Share


बोलिविया,15 जून 2025। अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
एमएलसी 2025 में कायरन पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन उनकी टीम का पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स से हुआ। इस मैच में पोलार्ड ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। टी-20 क्रिकेट में पोलार्ड ने अब तक 696 मैचों में 13569 रन बनाए हैं। वहीं विराट के नाम टी-20 क्रिकेट में 13543 रन दर्ज हैं।
टी-20 फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वहां क्रिस गेल का नाम टॉप पर है। उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स हैं, उन्होंने 13704 रन बनाए हैं। 13571 रन के साथ तीसरे नंबर पर शोएब मलिक का नाम है। चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः पोलार्ड और विराट कोहली का नाम है।
टी-20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल- 14562 रन (463 मैच)
एलेक्स हेल्स- 13704 रन (497 मैच)
शोएब मलिक- 13571 रन (557 मैच)
कायरन पोलार्ड- 13569 रन (696 मैच)ं
विराट कोहली- 13543 रन (414 मैच)
कायरन पोलार्ड ने दुनियाभर में जितने भी टी-20 लीग खेले जाते हैं वह उनमें खेलते हुए दिखते हैं। वहीं विराट ने टी-20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले लिया है। वह अब टी-20 फॉर्मेट के नाम पर सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। अगर पोलार्ड अगले मैच में सिर्फ तीन रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शोएब मलिक से आगे निकल जाएंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@बाइक रैली के नाम पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर थाना …

Leave a Reply