Breaking News

दुर्ग @ खेत बेचकर फंस गए 50 से ज्यादा किसान,नोटिस मिला

Share


दुर्ग,14 जून 2025(ए)। भिलाई नगर निगम ने 80 से ज्यादा किसानों को नोटिस जारी किया है। जिनके खेतों को छोटे-छोटे टुकड़ों में प्लॉटिंग करके रजिस्ट्री की गई है। इस नोटिस के बाद किसानों में आक्रोश पनप रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने खेत बेचा है, प्लॉटिंग भू-माफियाओं ने की है। इसलिए कार्रवाई उन पर होनी चाहिए। आयुक्त नगर निगम ने 29 मई को सभी किसानों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि उनके खिलाफ नगर निगम भिलाई क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने के साक्ष्य मिले हैं। इसको लेकर उप पंजीयक जिला दुर्ग के द्वारा निगम को पत्र लिखा गया है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि नोटिस धारक किसान के द्वारा अपनी जमीन को प्लॉटिंग करके बेचा गया है। ये नगर निगम अधिनियम और कॉलोनाइजर शर्त नियम के तहत गलत है। निगम ने सभी किसानों से 15 दिन के भीतर किसानों से जवाब मांगा है। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि यदि किसानों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ 3 साल से 7 साल तक की कैद और एक लाख रुपए तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इससे किसान काफी डर गए हैं और वो इसके खिलाफ कलेक्टर से गुहार लगाने जाने वाले हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply