कवर्धा,07 जून 2025(ए)। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी तहसीलदार (नजूल) दिनेश सिंह ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आरोपी के पास से 15,000 रुपये की रिश्वत राशि बरामद की है। इस मामले में तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
। सायबर ठगी के जाल को तोड़ते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 2 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में संलिप्त एक आरोपी नामदेव साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. नामदेव, हाथीडोम गांव का निवासी है और यह गिरोह के लिए अपने बैंक खातों को किराए पर देता था. इसके बदले में उसे ठगों से 10 फीसदी का कमीशन मिलता था. पुलिस के अनुसार,नामदेव साहू के नाम पर ढ्ढष्टढ्ढष्टढ्ढ बैंक में एक करेंट अकाउंट है, जिसमें अभी भी 70 लाख से अधिक की रकम जमा है। हालांकि पुलिस ने उस अकाउंट को होल्ड कर दिया है,जिससे आरोपी उस पैसे को निकाल नहीं सका. इस ठगी के पीछे असली मास्टरमाइंड सत्या दुबे है, जो फिलहाल फरार है। सत्या दुबे लोहारा थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ देशभर के 16 राज्यों में कुल 56 मुकदमे दर्ज हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur