रायगढ़@हाथी शावक ने जान बचाने वाले जेसीबी चालक को अपने अंदाज में किया धन्यवाद

Share


रायगढ़,03 जून 2025(ए)। रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा स्थित चारमार के जंगलों में बीती रात अपने दल के साथ जंगल में गए हाथी शावक कुएं में गिर गया था,जिसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सुबह चलाए गए रेस्क्यू में गांव वालों ने मोर्चा संभालते हुए शावक की जान बचाई। इस दौरान गहरे कुएं से सुरक्षित निकलने के बाद हाथी शावक ने अपने ही अंदाज में जेसीबी चालक को सूंढ उठाकर जेसीबी को छुते हुए जंगल की ओर निकल गया। हाथी शावक ने गहरे कुएं से निकलने के बाद जेसीबी चालक के प्रयास को अपने जान बचाने के अंदाज में महसूस किया,जिसके चलते उसने गहरे कुएं से निकलते ही सबसे पहले जेसीबी के उस भाग को प्यार से अपने सूंढ से छुआ और चंद सेकेण्ड रूकने के बाद अपने दल की तलाश में जंगल में चला गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply