दुर्ग@डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 54 लाख की ठगी

Share


दुर्ग,31 मई 2025(ए)।सीबीआई अधिकारी बनकर एक महीने तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।आरोपी सीबीआई का अधिकारी बनकर पीडि़ता के पिता के खाते में मनी लांड्रिंग के पैसे गया है, जिसे वापस नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देता था। भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली की रहने वाली नम्रता चंद्राकर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे पिछले एक महीने से डिजिटल अरेस्ट कर अज्ञात आरोपी ने 54 लाख 90 हजार रुपए की ठगी की है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply