मैन ऑफ द आवर ईशान खट्टर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में दमदार अभिनय किया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद अभिनेता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के साथ शानदार डेब्यू किया। इस फिल्म का निर्देशन मसान फेम नीरज घायवान ने किया है और इसमें ईशान के साथ विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर भी नजर आए। खास बात यह रही कि होमबाउंड को कान्स में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। ईशान खट्टर पिछले कुछ वर्षों में बियॉन्ड द क्लाउड्स और ए सूटेबल बॉय जैसी प्रशंसित परियोजनाओं का हिस्सा रहे हैं। ए सूटेबल बॉय में उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री तब्बू के साथ काम किया, जो उम्र में उनसे 24 साल बड़ी हैं। बावजूद इसके दोनों की केमिस्ट्री को लेकर काफी सराहना हुई। ईशान ने बताया कि तब्बू के साथ काम करना उनके लिए सहज और मजेदार अनुभव था। उन्होंने कहा, मैं कभी नर्वस नहीं हुआ। हम दोनों के बीच जो अंतरंग सीन थे, उनके लिए हमें कोई खास तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ी। वो सेट पर बहुत ही मजेदार बातें करती थीं, जैसे ‘लंच में क्या खाना है?’ या ‘उसने कैसे आंखें मारी थी?’ वगैरह। वो बहुत शरारती हैं, एकदम बच्चे जैसी। लेकिन जब कैमरा रोल करता था, तो वो तुरंत अपने किरदार में ढल जाती थीं। उन्होंने आगे कहा, तब्बू के साथ काम करते हुए लगा कि हम बहुत कुछ बिना बोले भी एक-दूसरे से संवाद कर पा रहे हैं। ऐसा लगा जैसे हमारी आंखें एक-दूसरे से बात कर रही हों।
