महाभारत का जिक्र होते है बीआर चोपड़ा की महाभारत के किरदार दर्शकों की नजरों के सामने घूमने लगते हैं। बीआर चोपड़ा का ये पौराणिक धारावाहिक टीवी के सबसे चर्चित धारावाहिकों में से एक है और आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इस धारावाहिक में रूपा गांगुली से लेकर नितीश भारद्वाज, मुकेश खन्ना, पंकज धीर, गजेंद्र वर्मा और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी। इसी धारावाहिक में अभिमन्यू का किरदार निभाने वाले एक्टर की भी खूब तारीफ हुई। बीआर चोपड़ा की महाभारत में मास्टर मयूर उर्फ मयूर राज वर्मा ने अभिमन्यू का किरदार निभाया था, जिन्हें 70-80 के दशक में जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से भी जाना जाता था।
70 के दशक के सबसे महंगे चाइल्ड एक्टर
दरअसल, मास्टर मयूर ने 70 के दशक में मुकद्दर का सिकंदर और लावारिस जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया और इन किरदारों के जरिए इतने लोकप्रिय हो गए कि इन्हें जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाने लगा। उस दौर में मास्टर मयूर हिंदी सिनेमा के हाईएस्ट पेड चाइल्ड एक्टर हुआ करते थे। हालांकि, इतनी शोहरत हासिल करने के बाद भी मयूर ने एक्टिंग छोड़ दी। अब मयूर राज वर्मा कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए जानते हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ किया काम
लावारिस और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर जूनियर अमिताभ के नाम से मशहूर हुए मयूर ने 5 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और अपने करियर में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, अनिल कपूर और संजीव कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम किया। रेडिफ के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 1977 के दौरान वह बेहद फेमस थे और हर फिल्म के लिए 1 लाख तक फीस वसूल कर रहे थे। उन्होंने कहा था – 1973 में मुझे प्रति फिल्म 10,000 रुपए मिलते थे। 1977 में जब मैं बहुत लोकप्रिय हो गया तो मुझे 1 लाख रुपए से ज्यादा मिलने लगे।
