- राजस्व विभाग को पिछले काफी समय से मिल रही थी शिकायत…
- सूरजपुर-भैयाथान मुख्य मार्ग पर बसदेई और लोधिमा में बड़ी संख्या में सरकारी जमीन पर किया गया था अवैध अतिक्रमण
सूरजपुर,26 मई 2025(घटती-घटना)। अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है, जिसमें 32 दुकानों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल राजस्व विभाग को पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि सूरजपुर – भैयाथान मुख्य मार्ग पर स्थित बसदेई और लोधिमा में बड़ी संख्या में सरकारी जमीन पर सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसको लेकर राजस्व विभाग के द्वारा कई बार स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तब आखिरकार आज राजस्व विभाग की टीम चार बुलडोजर लेकर पहुंची साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। सड़क किनारे लगभग 19 दुकानों को जमीडोज कर अतिक्रमण को खाली कराया गया। कुछ दुकानों के सामने निकले छज्जे को तोड़ अतिक्रमण हटाया वहीं स्थानीय लोग जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके द्वारा पहले सड़क से 13 मीटर तक अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी नहीं की गई,लेकिन बिना बताए बुलडोजर लेकर उनके दुकानों पर पहुंच गए और उनका दुकान पूरा तोड़ दिया गया। उनके अनुसार वह पिछले 20 – 25 साल से इस जमीन पर काबिज हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं । फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ने सभी अतिक्रमण को हटा दिया है और आगे भी अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रखने की बात कही जा रही है।