प्रशासन के सख्त कार्यवाही से रेत माफियाओ में मचा है हड़कंप…
बलरामपुर,26 मई 2025(घटती-घटना)। जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार अवैध खनिज उत्खनन,परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार किये जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
इसी क्रम में रविवार को तहसील राजपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने लगभग 350 ट्रैक्टर-ट्रॉली नरसिंहपुर में अवैध रेत भंडारण जत की है। राजपुर तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में ग्राम नरसिंहपुर के पाँच अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से भंडारित रेत को जत किया गया।
जिले के राजपुर तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा के नेतृत्व में प्रशासनिक अम्ला के द्वारा दबिश देकर नरसिंहपुर के 5 अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित किये गये रेत को जत किया गया है।
ग्राम चंदौरीडांड में रमेश पिता रामबली,बहादूर पिता रामबली एवं दीपक पिता रामधनी के द्वारा लगभग 200 ट्रिप अवैध रेत भण्डारित कर रखा गया था, जिसे जत किया गया है। इसी प्रकार ग्राम बहेराडांड में रमेश पिता रामबली के द्वारा 50 ट्रिप,यादवपारा में दीपक पिता रामधनी के द्वारा 50 ट्रिप,बड़कापारा में गौरव सिंह पिता सुनील सिंह के द्वारा 35 ट्रिप व सुरेश जायसवाल पिता रामजनम के द्वारा 20 ट्रिप रेत का अवैध भण्डारण किया गया था जिसे कार्रवाई करते हुए जत किया गया। तहसीलदार तिग्गा द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर रेत को ग्राम पंचायत सरपंच की सुपुर्दगी में दिया गया। कार्रवाई के दौरान पटवारी सीमा भगत,सरपंच शंभु शांडिल्य, पंच और ग्रामीण भी उपस्थित थे।
जिले में अवैध रेत उत्खनन पर हो रही है लगातार कार्रवाई माफियाओं में मचा है हड़काम
जिले में अवैध रेत उत्खनन और उसके अवैध परिवहन पर रोक लगाने कुछ दिनों में खनिज विभाग,राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार दर्जनों ट्रैक्टर, टिप्पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है।अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई और जिला प्रशासन की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।