अभिनेता धनुष ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं और खूब वाहवाही लूटी हं। वह न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब लोकप्रिय हैं।अब एक बार फिर धनुष चर्चा में आ गए हैं। दरअसल,भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर बायोपिक बनने जा रही है। इसका ऐलान भी हो गया है और इसके हीरो हैं धनुष। अब्दुल कलाम पर फिल्म बनने की मांग लंबे समय से हो रही थी। हर कोई मिसाइल मैन की कहानी जानने को बेताब था।अब आखिरकार दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो गया है और कलाम की बायोपिक का ऐलान हो गया है। फिल्म का नाम कलामः द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया होगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की घोषणा की गई है। इसमें धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है। निर्देशक ओम राउत इस बायोपिक का निर्देशन करने जा रहे हैं,जिन्होंने पिछली बार पैन इंडिया स्टार प्रभास को लेकर आदिपुरुष बनाई थी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम द कश्मीर फाइल्स जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले अभिषेक अग्रवाल और टी-सीरीज के भूषण कुमार मिलकर संभाल रहे हैं। इस फिल्म की कहानी साईविन मद्रस ने लिखी है,जो इससे पहले सोनम कपूर की नीरजा और अजय देवगन की मैदान जैसी दमदार बायोपिक फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। फिल्म में कलाम के बचपन से लेकर भारत के मिसाइल प्रोजेक्ट्स में योगदान और राष्ट्रपति बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। इस बायोपिक की कहानी डॉ. कलाम की बुक विंग्स ऑफ फायर से प्रेरित होग।
