अंबिकापुर@पशु कुरूरत्ता निवारण अधिनियम के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Share


  • अंबिकापुर,21 मई 2025 (घटती-घटना)। पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के मामले में मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    12 मार्च को बौरीपारा निवासी अंकित तिवारी ने मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया था कि 12 मार्च की रात करीब 1.30 बजे मुझे फोन से जानकारी मिली की सांड़बार पावर हाउस के पास ट्रक व पीकअप क्रमांक जेएच 19 सी 1800 में भिड़ंत हुई है। और पिकअप में 10 नग मवेशी भी है। जबकि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। अंकित तिवारी की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी सरवर अंसारी पिता अनवर अंजसारी निवासी करकरी थाना सिसई जिला गुमला झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। यह मवेशी खरीद-बिक्री करता है। जो गुमला से खरीदकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply