सूरजपुर@नशे के कारोबारियों पर सूरजपुर पुलिस का बड़ा प्रहार,2 लाख 50 हजार कीमत के 12 किलो गांजा जप्त,3 व्यक्ति किए गए गिरफ्तार

Share


  • सूरजपुर,20मई 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है और लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.05.2025 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उड़ीसा की ओर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर बस से दतिमा पहुंचा है और वहां से अपने 2 साथियों के साथ मोटर सायकल से गांजा खपाने कंरौदामु¸ड़ा की ओर जाने वाला है।
    सूचना थाना भटगांव की पुलिस ने ग्राम लक्ष्मीपुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित 1. करमवीर पाटले पिता तुलसीदास उम्र 24 वर्ष निवासी कुसमुसी चौकी बसदेई, 2. फैजान रजा पिता मोहम्मद हफीज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भवराही चौकी बसदेई 3. आरिफ रजा पिता मोहम्मद जमीर उम्र 26 वर्ष ग्राम कंदौरामुड़ा, थाना भैयाथान को पकड़ा जिनके कजे से 12 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जप्त बरामद गांजा की बाजारू कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं गांजा जप्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर अन्य आरोपी की संलिप्तता की बात सामने आई है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, वाहिद हुसैन सहित साइबर की टीम सक्रिय रही।

Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply