अंबिकापुर@नौकरी लगवाने का झांसादेकर 4 लाख की ठगी,बोर करानेका 2.87 लाख भी नहीं दिया

Share


  • अंबिकापुर,19 मई 2025 (घटती-घटना)। नौकरी लगवाने का झांसा देकर ग्रामीण से 4 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कमलेश्वरपुर थाना पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध केस दर्ज किया है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में की थी।
    कलेक्टर सरगुजा के जन चैपाल में फलेन्द्र कुमार एक्का पिता बालसाय एक्का 28 वर्ष निवासी जजगा थाना सीतापुर ने बताया था कि लता खूंटे पति दिले राम खूंटे निवासी गंगापुर अंबिकापुर द्वारा 22 मार्च 2021 को नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपये की मांग की गई,तो वह उक्त रकम व्यवस्था करके उसे दे दिया। कुछ माह व्यतीत होने के बाद जब वह नौकरी के बारे में पूछा तो लता खूंटे टाल-मटोल करने लगी और अंत में लॉकडाउन लगने की बात कहकर पल्ला झाड़ ली। दी गई राशि की मांग करने पर लता खूंटे ने स्वयं की कंपनी सरगुजा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड अंबिकापुर में चलने की बात कहते हुए उक्त कंपनी में हिस्सेदार के रूप में काम करने और 4 लाख रुपये कंपनी में जमा कर देने का झांसा दिया और कहा कि कंपनी में उक्त रकम जमा होने के बाद उसके खाता में 10 करोड़ रुपये आएगा। लता की बातों को सुनने के बाद वह सरगुजा मार्ट कंपनी में राशि जमा करने के लिए सहमत हो गया। इसके बाद 22 मार्च 2021 को एक सौ रुपये के स्टांप में एक अनुबंध पत्र निष्पादन कराया गया,जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये कंपनी में जमा होना बताया गया और अपने गांव में जाकर 10 किसानों का बोर कराने कहा गया। इस पर वह 5 किसानों का बोर करा दिया।
    2.78 लाख का थमा
    दिया गया फर्जी चेक

    कराए गए बोर की राशि की मांग करने पर उसे मो. जसीम के नाम पर 2 लाख 87 हजार 650 रुपये का 12 जून 2022 को दिया गया। उक्त चेक को बोर एजेंट मो.जसीम जब बैंक में जमा किया तो बताया गया कि खाता में राशि नहीं है। मो. जसीम इस आवेशित होकर धोखा देकर बोर कराने की बात कहते हुए गालीगलौज पर उतारू हो गया। लता खूंटे से संपर्क करने पर उसने नकद रकम देने की बात कहते हुए चेक को वापस ले लेने के लिए कहा गया। लम्बा समय बीतने के बाद भी कराए गए बोर की राशि एवं 3 फलेन्द्र द्वारा दिए गए 4 लाख रुपये को महिला ने वापस नहीं लौटाया है,जिस कारण बोर एजेंट मो. जसीम द्वारा ग्रामीण को आए मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है,इससे भयभीत होकर वह अपना घर छोडकर अन्यत्र पलायन करने मजबूर है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपिया के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply