नई लिल्ली@आईपीएल में सबसे लंबे खिलाड़ी की एंट्री, प्लेऑफमें पहुंचते ही आरसीबी ने चला मास्टरस्ट्रोक,

Share


नई लिल्ली,19 मई 2025 (ए)। 28 साल का ये खिलाड़ी,जिम्बाब्वे से है और आरसीबी की ओर से आईपीएल 2025 का प्लेऑफ खेलने आया है।आरसीबी ने उसे लुंगी नगीडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया है। आईपीएल २025 के प्लेऑफ में पहुंचे नहीं कि आरसीबी ने चल दिया मास्टर स्ट्रोक। टीम में ले आया उस खिलाड़ी को,जिसकी गिनती दुनिया के सबसे लंबे खिलाडç¸यों में होती है. और जिसका नाम है ब्लेसिंग मुजरबानी। 28 साल के मुजरबानी,जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हैं और आरसीबी की ओर से आईपीएल 2025 का प्लेऑफ खेलने आए हैं। आरसीबी ने उन्हें लुंगी एन्गिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया है।
6 फीट 8 इंच लंबे हैं मुजरबानी
ब्लेसिंग मुजरबानी की हाईट 6 फीट 8 इंच बताई जाती है। अब इस हिसाब से ये भी उतने ही लंबे हुए जितने कि मार्को यानसन। उनकी भी लंबाई 6 फीट 8 इंच है। इस तरह से ये दोनों मौजूदा क्रिकेट के दो सबसे लंबे खिलाड़ी हैं। आरसीबी में जिनकी एंट्री है वो ब्लेसिंग मुजरबानी हैं। यानी वो तेज गेंदबाज जिनके आगे क्रिकेट की पिच पर पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम के भी पांव कांपते हैं।
लुंगी एन्गिडी को रिप्लेस करेंगे मुजरबानी
पहले जरा ये जान लीजिए कि लुंगी एन्गिडी को रिप्लेस क्यों किया? ऐसा इसलिए क्योंकि डब्लूटीसी फाइनल को देखते हुए साउथ अफ्र ीका ने अपने सभी खिलाडç¸यों को 26 मई तक आइपीएल से वापस बुलाया है। लुंगी एन्गिडी भी साउथ अफ्र ीका के प्रमुख गेंदबाज हैं, जो कि डब्लूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टीम का अहम चेहरा होंगे। हालांकि लुंगी एन्गिडी आरसीबी के लिए उसका अगला मैच खेलेंगे,जो कि 23 मैच को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु में है। मतलब ये कि मुजरबानी अगले मैच में आरसीबी के लिए खेलते नहीं दिखेंगे। मगर उसके आगे आखिरी ग्रुप स्टेज मैच और फिर प्लेऑफ में आरसीबी मुजरबानी का फायदा उठा सकती है।
आइए अब आपको बताते हैं कि 6 फीट 8 इंच लंबे ब्लेसिंग मुजरबानी के आगे पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम के पांव कैसे कांपते हैं. अभी तक मुजरबानी इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर को 5 बार आउट कर चुके है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@एसीबी की दूसरी कार्रवाई,कारोबारीव सप्लायर के घर में मारे छापे

Share अंबिकापुर,19 मई 2025(घटती-घटना)। एसीबी की टीम ने सोमवार को कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल …

Leave a Reply