नई लिल्ली,19 मई 2025 (ए)। श्रेयस अय्यर ऐसे तीसरे कप्तान हैं,जो पंजाब किंग्स को आईपीएल के प्लेऑफ में ले जाने में कामयाब रहे हैं। टीम ने दस साल बाद टॉप 4 में अपनी जगह पक्की की है। इस साल के आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम कमाल का खेल दिखा रही है। पंजाब की टीम ने अब प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। पंजाब किंग्स के लिए ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि आईपीएल के 18 साल के इतिहास में ये तीसरी ही बार है,जब पंजाब की टीम ने टॉप 4 में अपनी जगह सुरक्षित की है। पंजाब की टीम तीसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अब उन कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं,जो अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाने में कामयाब रहे हैं। साल 2008 में जब पहली बार आईपीएल का आयोजन किया गया था,तब टीम के कप्तान युवराज सिंह हुआ करते थे। तब टीम ने उनकी कप्तानी में प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित की थी,इसके बाद टीम के खेल में ऐसा डाउनफाल आया कि चैंपियन बनने की बात तो दूर,टीम प्लेऑफ में भी नहीं जा पा रही थी। इसके बाद साल 2014 में पंजाब की टीम ने जार्ज बैली की कप्तानी में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी,उस साल तो टीम ने फाइनल भी खेला,लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। दस साल बाद पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। अब करीब 10 साल बाद एक बार फिर से पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। यानी श्रेयस अय्यर तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जो पंजाब को प्लेऑफ में ले जाने में कामयाब रहे थे। अब उनके पास मौका है कि पंजाब की टीम ने जो काम कभी नहीं किया,वो भी कर दें,यानी टीम को चैंपियन बनाने का काम। पंजाब की टीम उन टीमों में से एक है,जो पहले सीजन से आईपीएल खेल रही है, लेकिन खिताब एक भी बार नहीं जीत पाई है,लेकिन इस बार टीम अब तक कमाल का खेल दिखाते हुए प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
पंजाब की टीम पहले नंबर पर करना चाहेगी फिनिश
पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है,लेकिन टीम की कोशिश होगी कि जब लीग चरण समाप्त हो तब टीम पहले नंबर पर फिनिश करे,ताकि उसके फाइनल में जाने की संभावना ज्यादा हो जाए। आईपीएल में लीग चरण के समाप्त होने पर जो टीम पहले नंबर पर फिनिश करती है,उसके पास फाइनल में जाने के चांस ज्यादा होते हैं। अगर टीम प्लेऑफ का पहला मैच हार भी जाए तो भी उसे चांस मिलता है कि एक और मैच खेलकर टीम फाइनल में चली जाए,वहीं अगर प्लेऑफ का पहला ही मैच जीत लिया तो फिर वहीं से टीम फाइनल में चली जाती है।
