oplus_1026

प्रतापपुर,@प्रतापपुर-राजपुर मार्ग बना भ्रष्टाचार और लापरवाही का मिसाल

Share

करोड़ों की लागत,5 वर्षों से अधूरी सड़क

-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर,18 मई 2025 (घटती-घटना)। करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे प्रतापपुर-राजपुर मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य बीते लगभग पांच वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। यह मार्ग क्षेत्र की प्रमुख लाइफलाइन माना जाता है,लेकिन आज भी इसकी हालत बदहाल है। अधूरी सड़क,अधूरे पुल और घटिया निर्माण कार्य जनता के लिए परेशानी और खतरे का सबब बन गए हैं। कुछ दिन पहले ही इस अधूरी सड़क के किनारे रात के अंधेरे में घटिया नाली निर्माण किया गया, जिसे स्थानीय नागरिकों और मीडिया ने प्रमुखता से उजागर किया। कई प्रमुख अखबारों में यह खबर प्रकाशित होने के बावजूद संबंधित विभाग ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।
पुलिया निर्माण में घोर लापरवाही
सड़क के बीच-बीच में जहां पुलिया निर्माण अधूरा पड़ा है,वहां भी भारी भ्रष्टाचार और घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। निर्माणाधीन पुलियों के पास न तो कोई सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया है,न ही सुरक्षा के लिए कोई बैरिकेडिंग या संकेतक। इस कारण आए दिन राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर रात के समय।
जनता में आक्रोश,प्रशासन से कार्रवाई की मांग
क्षेत्रवासियों में विभाग और ठेकेदार की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से केवल नाम मात्र के निर्माण तक सीमित है। भ्रष्टाचार और लापरवाही से जनता की जान को खतरा हो रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से ठेकेदार पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराकर पुनः कार्य कराया जाए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विभागीय अधिकारियों को इस स्तरहीन निर्माण की जानकारी नहीं है? यदि है,तो अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? निर्माण कार्य में लापरवाही और मानकों की अनदेखी का यह मामला कहीं न कहीं प्रशासनिक मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है।


Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply