सूरजपुर@सूरजपुर-प्रतापपुर में उठाईगीरों का आतंक बढ़ा

Share



सूरजपुर,18 मई 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में उठाईगीरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामलों में सूरजपुर और प्रतापपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्ग महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने बर्तन चमकाने और सोना-चांदी साफ करने का झांसा देकर घरों में प्रवेश किया और सोने की चेन एवं अंगूठी लेकर फरार हो गए।
पहली घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के केतकारोड स्थित मानपुर मोहल्ले की है,जहां दो युवकों ने पीतल और कांसे के बर्तन चमकाने का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला को फांस लिया। महिलाओं की आंखों में धूल झोंकते हुए उन्होंने बड़ी चालाकी से सोने की चेन निकाल ली और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से मौके से भागते हैं। दूसरी घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है,जहां इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां भी ठगों ने बर्तन व आभूषण चमकाने का बहाना बनाकर महिला से सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली और कुछ ही देर में गायब हो गए। इस वारदात में भी आरोपियों की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई हैं। विशेष बात यह है कि प्रतापपुर में वारदात करने वाले युवक और उनकी बाइक की तस्वीरें मानपुर की घटना से मेल खाती हैं। पुलिस इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह की करतूत मान रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।


Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply