अंबिकापुर@एक राष्ट्र-एक चुनाव जरूरी क्योंकि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों में बाधा आती हैः भारत सिंह सिसोदिया

Share


  • अंबिकापुर, 17 मई 2025(घटती-घटना)। एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर अंबिकापुर विधानसभा स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम उदयपुर के रामगढ़ में आयोजित हुआ। इस विचार संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल तथा संवाद प्रमुख संतोष दास मुख्य वक्ता के रूप में तथा कार्यक्रम जिला प्रभारी मधुसूदन शुक्ला अतिथि के रूप में शामिल हुए।
    भारत सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से न केवल देश की आर्थिक और प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता और निरंतरता भी आएगी। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी क्योंकि बार-बार चुनाव होने से विकास कार्यों में बाधा आती है।
    विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह पहल लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच सदैव राष्ट्रहित में रही है और यह अभियान उसी दिशा में एक ठोस कदम है।
    विषय प्रमुख वक्ता संवाद प्रमुख संतोष दास ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश को एकजुट करने और संसाधनों के सही उपयोग के लिए यह प्रणाली बेहद जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस विचार को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब 450 लाख करोड़ की बचत होगी जो कि देश की जीडीपी के 1.5 प्रतिशत के बराबर है स्पष्ट है कि एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाली बचत से देश में विकास के नए अध्याय लिखे जा सकते हैं।
    संगोष्ठी को भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम सिंह ठाकुर,देवगढ़ मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह तथा रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह ने भी संबोधित किया।
    कार्यक्रम का संचालन त्रिलोचन सिंह ने किया…
    इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती राधा रवि,अनिल सिंह, राकेश अग्रवाल,संतोष जायसवाल,श्याम लाल जायसवाल, कल्पना भदौरिया,चंद्रबसु यादव, दिनेश यादव,सुरेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,मुन्ना सिंह,अर्जुन सिंह, नागेश्वरी बाई,बुधमोहन सिंह,रमेश यादव,मनीष बंसल सहित समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े अनेक प्रमुख नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम में सभी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply