धर्मजयगढ़ @ पत्थरों के बीच फंसी मासूम हाथी की बची जान

Share

धर्मजयगढ़ वन मंडल में वन विभाग की सतर्कता और प्रयास से हुआ सफल रेस्क्यू,मां से मिलते ही मची खुशी की हलचल


धर्मजयगढ़ ¸,17 मई 2025 (ए)। बकरुमा रेंज के घने जंगलों में कुछ दिनों पूर्व वन विभाग ने एक ऐसा कार्य कर दिखाया,जो वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में मिसाल बन गया। दो विशाल पत्थरों के बीच फंसी एक मादा हाथी की बच्ची को वन अमले ने सूझबूझ और धैर्य से बचाया और सुरक्षित रूप से उसकी मां से मिलवाया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से चुनौतीपूर्ण था,बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद संवेदनशील। जानकारी के अनुसार,जंगल में विचरण करते समय यह हाथिनी का बच्चा अचानक फिसलकर दो बड़े पत्थरों के बीच फंस गया। गश्ती पर निकली टीम की नजर जब इस पर पड़ी,तब वह डरी और सहमी हुई हालत में थी,कंोई हरकत नहीं कर पा रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने बताया कि उन्होंने हाथियों के व्यवहार और पारिवारिक प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए पूरे संयम के साथ काम किया। कई घंटों की मेहनत के बाद जब बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कुछ ही देर में वह अपनी मां के पास पहुंची,तो वह क्षण अत्यंत भावुक कर देने वाला था।


Share

Check Also

लेख@दहेज का विरोध,पर मालदार की चाहत क्यों?

Share मालदार दूल्हा ढूंढने वालों,खुद से भी सवाल करो दहेज़ लेने वालो के मुंह पे …

Leave a Reply