सूरजपुर,17 मई 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले में पीएम आवास की निरंतर समीक्षा एवं प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। उक्त तारतम्य में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने समस्त जनपद पंचायतों की विस्तृत समीक्षा की। इसमें प्रथम पाली में ओडगी,प्रेमनगर एवं प्रतापपुर तथा द्वितीय पाली में भैयाथान,सूरजपुर व रामानुजनगर सम्मिलित हुए। इसमें मुख्य रूप से विाीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत समस्त आवासों को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वीकृति के लिए शेष बचे आवासों को जल्द स्वीकृति का कार्य पूर्ण करते हुए, कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विाीय वर्ष 2016- 23 तक के आवासों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सीईओ जनपद पंचायत निरंतर समीक्षा करें, प्रति ग्राम पंचायत से प्रतिदिन की टैगिंग सुनिश्चित करिए, हितग्राहियों से सीधे संपर्क स्थापित करते हुए, चौपाल लगाकर संवाद करिए, उन्हें प्रेरित करिए। किसी भी हितग्राही का राशि कार्य पूर्ण करने के बाद लंबित न रहे। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जनपद से जिम्मेदारी तय की जावेगी। पीएम आवास के तहत् अभिसरण से मिलने वाले 90 मानव दिवस की मजदूरी भुगतान को समय पर जारी करने का निर्देश दिया गया। सभी अवगत हों कि शासन के निर्देशानुसार योजना में पारदर्शिता एवं क्रियान्वयन की कोई भी शिकायत आती है तो कड़े एक्शन लिए जाएंगे। इसके साथ ही गृह पोर्टल पर एंट्री का कार्य, आवास मित्र मॉनिटरिंग ऐप की स्तिथि की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में कार्यपालन अभियंता आर ई एस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, एपीओ नरेगा,डीसी पीएम आवास, एसडीओ आरईएस समस्त,एई पीएम आवास,पीओ नरेगा,बीसी पीएम आवास,उपयंत्री, तकनीकी सहायक समस्त एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
