बागेश्वरधाम,16 मई 2025 (ए)। मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने एक विवादास्पद बयान के चलते कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा। इस बयान को लेकर कोर्ट ने असंवैधानिक और भड़काऊ मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही 20 मई को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है।
