भिलाई,15 मई 2025 (ए)। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर में कल रात एक सनकी प्रेमी ने एक युवती के परिवार वालों के साथ हाथापाई और चाकूबाजी की। युवती द्वारा उससे बात करने से इनकार करने पर गुस्साए आरोपी युवक ने युवती के परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में युवती के परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं,और आरोपी को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के रूंगटा कॉलेज के एक सोशल मीडिया पेज पर युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया। कल रात हुई घटना के दौरान युवक ने युवती के परिवार की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की। इस पूरे हमले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,जिसमें युवक का हिंसक बर्ताव साफ तौर पर देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।पुलिस ने बताया है कि सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
