लखनपुर@सुशासन तिहार 2025 के समाधान शिविर का आयोजन नगर पंचायत से संबंधित सभी आवेदनों का हुआ निराकरण

Share


  • लखनपुर,15 मई 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर नगर पंचायत के सामुदायिक भवन प्रांगण में 15 मई दिन गुरुवार की सुबह 11 बजे से सुशासन तिहर 2025 का समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। समाधान शिविर में नगर पंचायत से संबंधित समस्त आवेदनों का निराकरण किया गया । सुशासन तीहार 2025 समाधान शिविर में अतिथियों ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। नगर पंचायत लखनपुर में समस्त विभागों में कुल आवेदन 212 प्राप्त हुए।जिसमें 209 मांग एवं 3 शिकायत शामिल थे। इसमें से नगर पंचायत लखनपुर से संबंधित 110 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 43 निर्माण कार्य,24 प्रधानमंत्री आवास, 07 पेयजल,04 स्वच्छता, 18 स्थापना,03 राशन कार्ड ,02 जन्म मृत्यु एवं अन्य 09 मांगो से संबंधित थे। इनमें सभी आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर समाधान शिविर में संबोधित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा दीपक यादव, सुभाष अग्रवाल, जगदीश सिंह, अमित चौरसिया, को त्रुटि सुधार कर बी 1 तथा महेश गुप्ता को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। उक्त समाधान शिविर में जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सनी बंसल,पार्षद दिनेश साहू,गायत्री सचिन अग्रवाल,पार्षद उर्मिला दिनेश खालखो, पार्षद शमीमुद्दीन खान,पूनम राकेश साहू,रमेश जायसवाल,बबलू मझवार,राजेश सोनवानी,राजेंद्र जायसवाल सुरेंद्र साहू, राकेश साहू,नरेंद्र पांडे, सुभाष अग्रवाल,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वन सिंह नेताम,नायब तहसीलदार उमेश तिवारी,सीएमओ विद्यासागर चौधरी सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply