नई दिल्ली,15 मई 2025 (ए)। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सशस्त्र ड्रोन और विशेषज्ञों की मदद देना भारत के लिए सुरक्षा चिंता बन गया है। इस बीच, तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन भारत के कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर संवेदनशील सुरक्षा कार्यों में संलग्न है।हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान तुर्की खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में आया। खबरों के अनुसार, तुर्की ने पाकिस्तान को केवल सशस्त्र ड्रोन ही नहीं दिए, बल्कि उन्हें ऑपरेट करने वाले विशेषज्ञ भी उपलब्ध कराए। यह स्थिति भारत के लिए चिंता का कारण इसलिए भी बन गई है क्योंकि तुर्की की एक प्रमुख कंपनी सेलेबी एविएशन भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर संवेदनशील सुरक्षा कार्यों को अंजाम दे रही है।
