अंबिकापुर,14 मई 2025 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में नबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर कर दी। इसका भी मुख्य कारण शराब सामने आया है। मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटे को पकडकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मुन्नी मझवार (45) कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम असगवां की रहने वाली थी। वह शराब पीने की आदी थी। शराब पीना उसके बेटे को अच्छा नहीं लगता था। बार-बार मना करने के बावजूद भी मुन्नी शराब सेवन कर लेती थी। इसी बीच सोमवार की शाम को वह शराब के नशे में धुत होकर बस्ती से घर की ओर जा रही थी। रास्ते में उसका नाबालिग बेटा मिला, तो उससे शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। आक्रोश में आकर बेटे ने मां के सिर पर पत्थर से कई बार वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां की मौत के घाट उतारने के बाद नबालिग बेटा जंगल में भागकर छिप गया। इधर सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस बेटे की तलाश में जंगल में पहुंची तो वह पेड़ के ऊपर चढकर बैठा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
