नई दिल्ली@ऑपरेशन सिंदूर पर सेना का बड़ा खुलासा

Share


नई दिल्ली,12मई 2025(ए)। भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद सोमवार को भारतीय सेना ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े कई नए खुलासे किए। तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया और बताया कि भारत ने इस अभियान में कैसे सटीक और सामरिक ढंग से कार्रवाई की।
कराची एयरबेस पर निशाना, चीन की मिसाइल भी मार गिराई
सेना ने जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना ने कराची के सैन्य अड्डे को भी लक्ष्य बनाया था। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण खुलासा यह रहा कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने चीन निर्मित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल को भी मार गिराया, जिसे पाकिस्तान ने हमले के दौरान इस्तेमाल किया था। सेना ने इसका मलबा भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
आतंकियों को मिला पाक सेना का समर्थन
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने भारत पर हमले के लिए पाक सेना की मदद से योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की, जिसका जवाब भारतीय सेना ने मजबूती से दिया।
लड़ाई आतंकवादियों से, न कि पाकिस्तानी सेना से
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नहीं,बल्कि आतंकवाद और उसके संरचनात्मक समर्थन के खिलाफ थी। उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकियों से है। हमारी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमारे सभी एयरबेस पूर्ण रूप से ऑपरेशनल हैं।
पाक के पाप का घड़ा भर चुका था…
डीजीएमओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से आतंकियों को पनाह दे रहा था और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। हाल ही में पहलगाम में हुए हमले ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका था, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदम की आवश्यकता थी।


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply