सूरजपुर@छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के 10वीं परीक्षा परिणाम में सूरजपुर जिले में स्वयं थवाईत को मिला दूसरा स्थान

Share


  • सूरजपुर,09मई 2025 (घटती-घटना)।
    सूरजपुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं के परीक्षा परिणाम में स्वयं थवाईत ने सूरजपुर जिले में 600 में से 570 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है स्वयं ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं स्वयं थवाईत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लैबटक्नीशियन यशवंत थवाईत एवं श्रीमती लता थवाईत के पुत्र है उनकी इस सफलता से परिवार एवं जिले में हर्ष व्याप्त है ग्लोबल स्कूल के प्रचार्य ने स्वयं के उज्जवल भविष्य की कमना की है
    तीन लाख से अधिक बच्चों ने दी 10वीं परीक्षा
    इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा तीन लाख तेईस हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 1 लाख 45 हजार 141 लड़के और 1 लाख 77 हजार 953 लड़कियां थीं.
    सीजी 12वीं की परीक्षा 2 लाख से अधिक बच्चों ने दी
    इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं यानी की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 2 लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी में सम्मिलित हुएं. इसमें 1 लाख 1 हजार 84 लड़के और 1 लाख 442 लड़कियां सम्मिलित हुई हैं. 12वीं में भी लड़कियों की संख्या लड़कों से कहीं अधिक है.
    सीजी 12वीं में 81.87 छात्र पास
    इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा पास करने वाले छात्रों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है. वहीं पास प्रतिशत 81.87 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत और लड़कों का 78.07 रहा.
    छत्तीसगढ़ 10वीं का पास प्रतिशत
    इस साल हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थिों की कुल संख्या 2 लाख 45 हजार 913 है. कुल पास प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 80.70 रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71.39 प्रतिशत रहा है.

Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply