सूरजपुर,07 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटना एवं रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम सेन्दुरी में नाबालिक बालिका की जघन्य हत्या हुए 15 दिवस से ऊपर हो गया है अभी तक इसमें आरोपी निर्भीक होकर घूम रहे है इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इन सब मामलो को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव एवं एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जैसा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम कोट पटना में चौपाल कार्यक्रम आयोजित है युवा कांग्रेस व एनएसयुआई ने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्था लचर हो गई है प्रदेश में लगातार अपराधिक घटना घट रहे है इन सब मुद्दों को लेकर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
