डोंगरगढ@ डोंगरगढ़ के सुदर्शन पहाड़ पर दिखा तेंदुआ

Share

@ तेंदुआ के दिखने से शहर में मचा हड़कंप
डोंगरगढ,04 मई 2025 (ए)।
शहर के प्रसिद्ध सुदर्शन पहाड़ पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए को पहाड़ की ढलानों पर खुलेआम घूमते हुए देखा। पहले-पहल लोगों ने इसे अफवाह मानकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब तेंदुए की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, तो यह स्पष्ट हो गया कि एक जंगली तेंदुआ अब शहर की सरहदों तक पहुंच चुका है।सुदर्शन पहाड़ का इलाका कभी घने जंगल और जैव विविधता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब इसके आसपास सरकारी कॉलोनियां, अफसरों के आवास और आम नागरिकों की बस्तियां बस चुकी हैं। वन्यजीव का इस क्षेत्र में दिखाई देना शहर और जंगल के बीच बढ़ते संघर्ष का संकेत माना जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में पिंजरे लगाए, रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं और प्रभावित क्षेत्र को घेर लिया गया है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे क्षेत्र में सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। यह घटना केवल एक वन्यजीव की आमद नहीं, बल्कि मानव विस्तार और प्राकृतिक आवासों के क्षरण का परिणाम है। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रहे शहरीकरण और जंगलों की कटाई के चलते जंगली जानवरों का मानव बस्तियों की ओर आना अब आम होता जा रहा है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply