Breaking News

अंबिकापुर@ सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक श्री शिवमन कौशिक एवं सेवानिवृत आरक्षक श्री राम श्यामले की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पश्चात दी गई भावभीनी विदाई

Share

@ सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी कों शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वस्थ्य जीवन हेतु दी गई शुभकामनायें…
@ विदाई सम्मान समारोह के दौरान ही सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षक कों पी.पी.ओ. आदेश किये गए प्रदान…
@ कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी के परिजनों समेत कार्यालयीन स्टाप रहे शामिल…

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,30 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री शिवमन कौशिक एवं आरक्षक श्री राम श्यामले के अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पश्चात सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार मे सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई,सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक श्री शिवमन कौशिक एवं सेवानिवृत आरक्षक श्री राम श्यामले ने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन कर संवेदनशील पुलिसिंग में अपना सहयोग सरगुजा पुलिस कों प्रदान किया हैं,अब हमें अपने सेवानिवृत हो रहे सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षक के परिवार के प्रति संवेदनशील होकर पुलिस परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी हैं,कार्यलयीन अधिकारी एवं सम्बंधित थाना प्रभारी सेवानिवृत हो चुके अधिकारी/ कर्मचारियों की सुध लेते रहे,किसी भी प्रकार की तकलीफ में त्वरित सहायता हेतु उपलध रहे साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सेवानिवृत उप निरीक्षक एवं उनके परिवारजनों कों किसी भी समस्या में कार्यालय आकर प्रत्यक्ष रूप से मिलकर समस्या का निदान करने की जानकारी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक श्री शिवमन कौशिक, सेवानिवृत आरक्षक श्री राम श्यामले कों स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनायें देकर आगे निरंतर जीवन मे प्रगति करने की शुभकामनायें दी गई।
    इस दौरान सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक श्री शिवमन कौशिक, सेवानिवृत आरक्षक श्री राम श्यामले से उनके कार्यकाल के अनुभव को साझा किया गया एवं सेवानिवृति के पश्चात की योजनाओं के संबंध मे भी जानकारी ली गई, कार्यक्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उप निरीक्षक को शाल श्रीफल के साथ मोमेंटो प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई, साथ ही मौके पर ही सेवानिवृत सहायक उप निरीक्षक एवं सेवानिवृत आरक्षक के सभी कार्यालयींन औपचारिकताये पूर्ण कर पी.पी.ओ. आदेश जारी किये गए।
    विदाई सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों,स्टेनो श्री फबियानुस तिर्की, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, उप निरीक्षक (एम) संजय गुहा समस्त कार्यालयीन स्टाप एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कर्मचारी के परिवारो के सदस्य शामिल रहे।

Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply