बलरामपुर//बरियों@मृतक पहाड़ी कोरवा के परिजनों को ढांढस बढ़ाने पहुंचे सरगुजा सांसद ग्राम बेस्की

Share


  • बलरामपुर//बरियों,29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के बरियो चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की में जमीन रजिस्ट्री के मामले में पहाड़ी कोरवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मंगलवार को मृतक के परिजनों से ग्राम भेस्कीपहुंचकर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज मिलकर बंधाया ढांढस और पुलिस को फ़रार भू-माफियाओं को जल्द गिरफ्तार करने कोदी हिदायत।
    आपको बता दे कि हाल ही में ग्राम भेसकी निवासी पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के भईरा राम ने सामुदायिक भूमि विवाद और लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर 22 अप्रैल को अपने गोठान में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले में सर्व आदिवासी समाज और पहाड़ी कोरवा समुदाय ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी थी। राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर और पुलिस एसडीओपी इमानुएल लकड़ा के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर भूमि क्रेता शिवा राम, भू-माफिया उदय शर्मा और कमला देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था न्यायालय से जेल भेज दिया था। भू-माफियों ने धोखाधड़ी कर 6 एकड़ सामुदायिक भूमि को फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प लिया था। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को महतारी वंदन योजना के लाभ के बहाने राजपुर बुलाया और फर्जी अंगूठा लगाकर रजिस्ट्री करवाई। परिजनों ने बताया कि भईरा राम को लगातार धमकाया जा रहा था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
    मंगलवार को सरगुज़ा सांसद चिंतामणि महाराज ग्राम भेस्की पहुंचकर मृतक पहाड़ी कोरवा के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और पुलिस को फ़रार भू-माफियाओं को जल्द गिरफ्तार करने की हिदायत देते। हुए कहा कि जमीन नहीं रहेगा सिर पर छत नहीं रहेगा तो पहाड़ी कोरवा क्या करेंगे। पहाड़ी कोरवा की जमीन को भू-माफियाओं ने दलालों से मिलकर रजिस्ट्री करा लिया है। पहाड़ी कोरवा को भू-माफियाओं के द्वारा धमकी दी जा रही थी। धमकियों से तंग आकर जनजाति पहाड़ी कोरवा ने आत्म हत्या कर ली यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने गांव के ग्रामीणों से कहा फ़रार जमीन दलाल कहीं भी हो उन्हें जिस व्यक्ति को दिखे तत्काल पुलिस को सूचित करें। आगे कहा जमीन दलाल ने कई लोगो को चेक देकर जमीन रजिस्ट्री करा लिया है जमीन भी चला गया आज तक पैसा नही मिला सभी का जांच कराया जाएगा। पुलिस उप पंजीयक, पटवारी सहित अन्य फ़रार भू-माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान सांसद चिंतामणि महाराज के साथ जनपद पंचायत सदस्य कमला राम सांडिल्य,मुकेश गुप्ता, भजन राम,घरगांव,बघिमा,बादा, भिलाई के सरपंच सहित गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply