बलरामपुर,29 अप्रैल 2025(घटती-घटना)।मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के डिंडो चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के दो युवा सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए &0 नग नशीली कफ सीरप के बोतलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जत किया।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डिण्डों का निवासी सुनील कुमार भारती (22 वर्ष) लाल रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (सीजी-15-श्वष्ठ-&526) से ग्राम कुर्लूडीह से भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप लेकर डिण्डों की ओर आ रहा है। संदेही के हुलिए के आधार पर पुलिस ने करबला के पास घेराबंदी की और संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ा।पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से सफेद प्लास्टिक बोरे में रखा कार्टून बरामद किया जिसमें ऑनरेक्स कंपनी की &0 नग कोडिन फास्फेट युक्त 100 एमएल वाली कफ सीरप की बोतलें पाई गईं।
पुलिस ने आरोपी सुनील भारती पिता गणेश राम (22 वर्ष) निवासी ठाकुर पारा डिंडो और शोयब अख्तर अली उर्फ सैयद पिता सुल्तान (27 वर्ष) निवासी डिंडो को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया। पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि वह यह दवाइयां सोयब अख्तर अली उर्फ सैयद अंसारी (27 वर्ष) के कहने पर लाया था, जिसने इसके लिए उसे ?6000 दिए थे। ये दवाइयाँ ग्राम कुर्लूडीह के असगर अली उर्फ गोल्डन से 5500 में खरीदी गई थीं। आरोपियों ने तस्करी करना स्वीकार किया।पुलिस ने 5850 कीमत की नशीली कफ सीरप, 40000 कीमत की मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन को जत किया । पुलिस ने धारा 21(सी),29 हृष्ठक्कस् एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा ।
संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गजपति मिर्रे,सउनि जुनास केरकेट्टा,प्रधान आरक्षक संतोष सिंह,आरक्षक शिवभजन पोर्ते, शिवनरायण सिंह,नन्दलाल गोस्वामी, अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।
