अंबिकापुर,@राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय में योग का महत्व एवं आवश्यकता विषय पर की गई परिचर्चा

Share


अंबिकापुर,29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर के सभा कक्ष में वर्तमान में योग का महत्व एवं आवश्यकता विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। हरिद्वार से पधारे स्वामी आदित्य देव जी प्राचार्य दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय हरिद्वार ने योग एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सात्विक आहार ग्रहण करने प्रेरित किया। नशा गुटका पान मसाला बीड़ी आदि से दूर रहने को कहा।
उन्होंने अनुलोम विलोम, भस्ति्रका प्राणायाम,आदि विभिन्न प्राणायामों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया।
छात्र-छात्राओं से संवाद के क्रम में स्वामी जी ने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने योग और व्यायाम को अपने जीवन में अपनाने को कहा।
उन्होंने छात्रों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से मजबूत होने के लिए योग को अपनाने का आग्रह किया।
छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। एक छात्रा द्वारा शारीरिक दुर्बलता के सवाल पर स्वामी जी ने उसे सलाह दी कि बेटा रोज थोड़ा व्यायाम किया करो। समय पर आहार तथा नियमित व्यायाम करने से शारीरिक दुर्बलता ठीक हो जाएगी।
एक छात्र द्वारा पढ़ाई में मन नहीं लगने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में स्वामी जी ने कहा मोबाइल से थोड़ा दूरी बना लो। मोबाइल को ज्यादा समय मत दो। पुस्तकों को समय दो।
इस अवसर पर शहर के नागरिक जन भी सम्मिलित हुए।
सारांश वाक्य जो स्वामी जी ने कहा…
1.अच्छे कार्य को इच्छा न होने पर भी करना चाहिए
2.बुरे कार्य को बार-बार करने की इच्छा होने पर भी नहीं करना चाहिए।
योग संगोष्ठी का संचालन कमलेश योगी सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति छाीसगढ़ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रविन्द्र स्वर्णकार प्रदेश संरक्षक, शैलेन्द्र विशी संभाग प्रभारी युवा भारत,रवि भूषण गुप्ता,रमाशंकर सिंह, ललीता श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, नवीन गुप्ता,इन्दर भगत,राजीव गुप्ता तथा कालेज के विद्यार्थियों सहित अध्यापक गण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply